नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह (Rudra Pratap Singh) ने देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'उनका प्रदर्शन मैदान में अच्छा था, इसके बावजूद उन्हें ना तो टेस्ट टीम में चुना गया और ना ही वनडे टीम में शामिल किया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने आईपीएल (IPL) में बहुत सारे विकेट चटकाए, इसके बावजूद कप्तान ने मेरे ऊपर विश्वास नहीं जताया. उन्होंने आगे बताया कि जब वह टीम से बाहर किए गए तो उन्होंने इसका कारण चयनकर्ताओं से पूछा तो उन्होंने कहा कि मेहनत करते रहो, तुम्हारा समय आएगा.
बता दें कि रुद्र प्रताप सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 40 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में आरपी सिंह (RP Singh) के नाम एक बार पांच विकेट और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में आरपी सिंह का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 59 रन खर्च कर पांच विकेट है.
यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने सौरभ गांगुली के BCCI अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, कहा- काश आप योयो के वक्त बीसीसीआई बॉस रहे होते
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 58 वनडे मैच खेलते हुए 57 इनिंग्स में 69 सफलता प्राप्त की है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने दो बार चार विकेट प्राप्त किया है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन खर्च कर चार विकेट है.
रुद्र प्रताप सिंह ने देश के लिए 10 T20 मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में 15 सफलता प्राप्त की है. T20 फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर चार विकेट है.