RR vs SRH 40th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कैसे रहे हैं आंकड़ें

आईपीएल 2020 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. दोनों टीमों की कोशिश रहेगी की वह आज का मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करें. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक एकमात्र मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: File Photo)

RR vs SRH 40th IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. दोनों टीमों की कोशिश रहेगी की वह आज का मैच जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करें. आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए अबतक एकमात्र मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. टीम के लिए निचले क्रम के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) और राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई थी. ऐसे में आज के मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कई बार आमने-सामने हो चूकी है. इन मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने अबतक क्रमशः छह-छह जीत हासिल की है.

- देश से बाहर राजस्थान और हैदराबाद की टीम दो बार आमने-सामने हुई है. इन दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: ये रही आईपीएल 2020 में अबतक मैडन ओवर डालने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूचि

- इस सीजन में दोनों टीमों के बीच अबतक एक मैच खेला गया है. इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हैदराबाद को पांच विकेट से हराया था.

- राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 346 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने छह विकेट चटकाए हैं.

- वहीं सनराइजर्स हैदराबाद लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने राजस्थान के खिलाफ सर्वाधिक 237 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में राशिद खान ने 6 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\