RR vs SRH 40th IPL Match 2020: जेसन होल्डर की शानदार गेंदबाजी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 155 रन का लक्ष्य

दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

RR vs SRH 40th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए हैं. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 26 गेंद में 36 रन की सर्वाधिक पारी खेली. सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आज पारी की शुरुआत इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने की. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 30 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर उथप्पा मैदान में रन चुराने के चक्कर में जेसन होल्डर की गेंद पर रन आउट हुए. उथप्पा ने 13 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 19 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के

रॉबिन उथप्पा के अलावा टीम के लिए बेन स्टोक्स ने 32 गेंद में दो चौके की मदद से 30, जोस बटलर ने 12 गेंद में 9, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 19, रियान पराग ने 12 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 20, राहुल तेवतिया ने तीन गेंद में नाबाद दो और जोफ्रा आर्चर ने  सात गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने अपने चार ओवरों की स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. होल्डर ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और रियान पराग को अपना शिकार बनाया. होल्डर के अलावा टीम के लिए राशिद खान और विजय शंकर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. राशिद खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 20 रन खर्च किए, वहीं शंकर ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 15 रन खर्च किए.

Share Now

संबंधित खबरें

\