RR vs LSG, IPL 2023 Match 26 Stats And Record Preview: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सिर्फ दो बार ही आमने-सामने आई हैं. आईपीएल के पिछले सीज़न में ही दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था. दोनों ही मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते थे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का जीत प्रतिशत 100 है.

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और दूसरे नंबर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की आपस में टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जयपुर में 16वें सीजन का यह पहला मैच होगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत की तरफ लौटना चाहेगी. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ हार मिली थी.

हेड टू हेड आंकड़ें

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें सिर्फ दो बार ही आमने-सामने आई हैं. आईपीएल के पिछले सीज़न में ही दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था. दोनों ही मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते थे. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का जीत प्रतिशत 100 है. RR vs LSG, IPL 2023 Match 26: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि केएल राहुल की यह पारी काम नहीं आई और टीम को जीत नहीं दिला पाई थी. अब केएल राहुल फॉर्म में वापस आ गए हैं. आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी फैंस कप्तान से एक अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे. आज के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

टी20 क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस को 100 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 100 विकेट तक पहुंचने से दो विकेट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल को 7000 रन पूरे करने के लिए 53 रनों की आवश्यकता है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 300 चौके लगाने के लिए दस चौकों की जरूरत हैं.

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 350 चौकों तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की दरकार है.

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को 150 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 150 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की आवश्यकता है.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को 300 चौके पूरे करने के लिए तीन चौके की दरकार हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

IPL 2026 Auction: कितने बजे शुरू होगी आईपीएल के आगामी सीजन का ऑक्शन? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण? एक क्लिक पर पता करें टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

When is IPL 2026 Mini Auction? इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन की तैयारी पूरी! जानिए कब लगेगी खिलाड़ियों की बोली? स्लॉट, स्ट्रीमिंग, समय, डेट और वेन्यू समेत सारी डिटेल्स

\