आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
दिल्ली ने संदीप लाममिछाने की जगह क्रिस मोरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है।
जयपुर. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दिल्ली इस समय 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंकों की बदौलत तीसरे नंबर पर कायम है। उसके लिए अब प्लेऑफ की राह आसान होती जा रही है।
दिल्ली ने संदीप लाममिछाने की जगह क्रिस मोरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंकों के सहारे तालिका में सातवें नंबर पर है।
प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को अब बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। यह भी- RR vs DC, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव
टीम:
राजस्थान: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, रेयान पराग।
दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस मोरिस, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल।