'योर्कर मशीन' रितेश यादव की हुनर के मुरीद हुए आरपी सिंह और सूर्यकुमार यादव, ट्वीट कर तारीफ में कही ये बात- देखें VIDEO

रितेश यादव द्वारा साझा किए गए वीडियो में, उन्होंने दो जूतों के बीच एक नारियल रखा और एक शानदार यॉर्कर के साथ बैल की आंख मार दी, नारियल को दो टुकड़ों में तोड़ दिया.

आरपी सिंह व रितेश यादव (Photo Credits: Twitter/@Riteshy04043805)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में 24 मार्च से लागू लॉकडाउन (lockdown)  के चलते लोग अपने घरों में ही कैद है. इस  लॉकडाउन की वजह से आईपीएल समेत दूसरे अन्य खेल भी रद्द का दिए गए है. ऐसे में आम लोग हो या खास हर कोई चाहकर भी कही बाहर नही  जा पा रहे हैं. इस बीच लोग घर पर ही बैठकर अपने हुनर को दिखा रहे हैं. ऐसे ही कुछ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से युवा क्रिकेट खिलाड़ी रितेश यादव (Ritesh Yadav) का सोशल मीडया पर नारियल (Coconut)  फोड़ने को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उनके इस हुनर का हर कोई तारीफ कर रहा हैं. उनके इस हुनर का ही कमाल है कि इस वीडियो को करीब 46 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद रितेश ने साझा किया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने दो जूतों के बीच एक नारियल रखा और एक शानदार यॉर्कर से एक ही झटके में नारियल को दो टुकड़ों में तोड़ दिया. यह भी पढ़े: IND vs SA One Day Series 2020: दक्षिण अफ्रीकी गेदबाजों के उपर कहर बनकर टूट सकता है मुंबई का यह युवा बल्लेबाज, बस एक मौके का है इंतजार

देखें वीडियो:

वहीं सोशल मीडिया पर रितेश यादव का वीडियों वायरल होने के बाद क्रिकेट खिलाडी आरपी सिंह ने ट्वीट कर तारीख की हैं. उन्होंने लिखा कि ज़बरदस्त यॉर्कर. वाक़ई में ग्रामीण इलाक़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हमारे देश में एक से बढ़ कर एक युवा टैलेंट मौजूद हैं.  रितेश अगर चाहें तो  कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉक्डाउन खत्म होने के बाद लखनऊ या ग्रेटर नॉएडा कैम्प में प्रशिक्षण के लिए आ सकते हैं. मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. वहीं  इस वीडियो को वायरल होने के बाद सूर्यकुमार यादव  ने भी रितेश यादव के इस कला को देखकर ट्वीट कर तारीफ की है.

आरपी सिंह का ट्वीट:

ट्वीट:

सूर्यकुमार यादव की ट्वीट:

ट्वीट:

बता दें कि इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुर्ख़ियों के आये गेंदबाज रितेश गोरखपुर के मोहल्ले में रहते हैं. वे फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में जगह बनाने के लिए पसीना बहा रहा है.रितेश के इस हुनर को देख 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम रितेश के एक वीडियो की तारीफ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज रहे ब्रेट ली भी कर चुके हैं.

Share Now

\