रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के हीरो अजिंक्य रहाणे-जसप्रीत बुमराह का एंकर बनकर किया इंटरव्यू , इस बात का लिया क्रेडिट, देखें वीडियो

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 318 रनों से हरा दिया. रनों के अंतर से विदेशी जमीन पर यह भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रोहित शर्मा एंकर की भूमिका में नजर आए. उन्होंने इस मैच के दो हीरो जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे से बातचीत की. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (Photo Credits-ANI Twitter)

एंटीगुआ. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 318 रनों से हरा दिया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि रनों के अंतर से विदेशी जमीन पर यह भारतीय टीम (Indian Team) की सबसे बड़ी जीत है. वही वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भी उसे टेस्ट की सबसे बड़ी जीत मिली है. वही टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे इशांत शर्मा (Ishant Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इस जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) दो मैचों में 1-0 से आगे हो गयी है. इस जीत के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रोहित शर्मा एंकर (Rohit Sharma Anchor) की भूमिका में नजर आए. उन्होंने इस मैच के दो हीरो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से बातचीत की. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा रहाणे और बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने इस मैच में खेला. सबसे पहले वो बुमराह से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछते हैं तो जसप्रीत (Jasprit Bumrah) उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि दूसरी पारी में हमारे पास काफी रन थे तो मैने हवा के साथ स्विंग कराने की कोशिश की जिसका फायदा हमें मिला. यह भी पढ़े-Ind vs WI 2019: जीत के बाद विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा

वही इस वीडियो में आगे आप देख सकते है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से बातचीत करते नजर आए. रोहित ने रहाणे से उनके शतक के बारे में पूछा तो रहाणे बोले- मुझे इस शतक की काफी जरूरत थी और मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ये शतक उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया और उनपर भरोसा बनाए रखा. इस बात को सुनते ही तुरंत रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा- मैं भी तो था.

ज्ञात हो कि अजिंक्य रहाणे (102 और 81 रन) दोनों पारियों में टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे. वहीं इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए. चौथी पारी के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 7 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को चौथे दिन ही जीत दिला दी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\