रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के हीरो अजिंक्य रहाणे-जसप्रीत बुमराह का एंकर बनकर किया इंटरव्यू , इस बात का लिया क्रेडिट, देखें वीडियो
जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (Photo Credits-ANI Twitter)

एंटीगुआ. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 318 रनों से हरा दिया. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि रनों के अंतर से विदेशी जमीन पर यह भारतीय टीम (Indian Team) की सबसे बड़ी जीत है. वही वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भी उसे टेस्ट की सबसे बड़ी जीत मिली है. वही टीम इंडिया (Team India) की जीत के हीरो रहे इशांत शर्मा (Ishant Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इस जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) दो मैचों में 1-0 से आगे हो गयी है. इस जीत के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे रोहित शर्मा एंकर (Rohit Sharma Anchor) की भूमिका में नजर आए. उन्होंने इस मैच के दो हीरो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से बातचीत की. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित शर्मा रहाणे और बुमराह (Jasprit Bumrah) की तारीफ कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने इस मैच में खेला. सबसे पहले वो बुमराह से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछते हैं तो जसप्रीत (Jasprit Bumrah) उनकी बात का जवाब देते हुए कहते हैं कि दूसरी पारी में हमारे पास काफी रन थे तो मैने हवा के साथ स्विंग कराने की कोशिश की जिसका फायदा हमें मिला. यह भी पढ़े-Ind vs WI 2019: जीत के बाद विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा

वही इस वीडियो में आगे आप देख सकते है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से बातचीत करते नजर आए. रोहित ने रहाणे से उनके शतक के बारे में पूछा तो रहाणे बोले- मुझे इस शतक की काफी जरूरत थी और मैं काफी सहज महसूस कर रहा हूं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने ये शतक उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने उनके मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया और उनपर भरोसा बनाए रखा. इस बात को सुनते ही तुरंत रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा- मैं भी तो था.

ज्ञात हो कि अजिंक्य रहाणे (102 और 81 रन) दोनों पारियों में टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे. वहीं इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने मैच में कुल 8 विकेट हासिल किए. चौथी पारी के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 7 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को चौथे दिन ही जीत दिला दी.