Rohit Sharma Stats Againts Pakistan: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ‘हिटमैन’के आकंड़ो पर एक नजर

T20 World Cup 2024: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें अब इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Stats: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आज रात आठ बजे आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.

अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को भिड़ेगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली है, जो अपने पहले मैच में शानदार 52 रनों की नाबाद पारी खेली थीं. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. IND vs PAK, T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और पाकिस्तान का होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी की टक्कर

पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 11 टी20 मैचों में 14.25 की औसत से सिर्फ 114 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का स्ट्राइक-रेट भी कम (118.75) है. रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में आया था. रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए थे.

पाकिस्तान के खिलाफ महज 1 बार छूआ है 30 रन का आंकड़ा

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक बार 30 रन का आंकड़ा छूआ है. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में 30, 2, 4, 24*, 0, 10, 0, 12, 28 और 4 के स्कोर किए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 17.00 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा 1 बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं.

पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने रोहित शर्मा को पहले भी परेशान किया है. मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी पहले भी रोहित शर्मा के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ 6 गेंदों पर महज 4 रन बनाए हैं. इस बीच 1 बार रोहित शर्मा आउट हुए हैं. मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को सिर्फ 7 गेंदों पर 2 बार आउट किया है. मोहम्मद आमिर के खिलाफ रोहित शर्मा ने 1 रन बनाया है.

शानदार रहा है रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप से की थी. रोहित शर्मा ने अब तक 152 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 142 पारियों में लगभग 31.45 की औसत के साथ 4,026 से अधिक रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने नाबाद 121* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 40 मैचों में 36.25 की औसत से 1,015 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके है.

Share Now

संबंधित खबरें

\