इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा दावा

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, "विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी की हम कहां खड़े हैं."

क्रिकेट IANS|
Close
Search

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा दावा

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, "विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी की हम कहां खड़े हैं."

क्रिकेट IANS|
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा दावा
रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

नॉटिंघम. भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शुरुआत करने जा रही है. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आप को परखने का मौका देगी. भारत इस सीरीज में लगातार दो टी-20 सीरीज जीत कर आ रहा है. उसने आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी तो वहीं इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था.

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, "विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी की हम कहां खड़े हैं."

उन्होंने कहा, "हमें इस सीरीज से पता चलेगा कि हमारे लिए किस तरह के संयोजन काम करेंगें, एक टीम के तौर पर आगे जाने के लिए हमें किन जगह काम करने की जरूरत है." रोहित ने कहा है कि भारत ने इंग्लैंड में सीमित ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, "एक टीम के तौर पर हमने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने चुनौतियों का अच्छा सामना किया है. इंग्लैंड टीम हालांकि हम पर दवाब डाल सकती है."

सलामी बल्लेबाज ने कहा, "हमारे लिए जरूरी है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप और अपनी रणनीति के हिसाब से खेलें."

मैच के बारे में रोहित ने कहा कि विकेट की स्थिति से परे उनकी टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी.

उन्होंने कहा, "जब आप इस तरह की पिचों पर खेलते हो तो आप दूसरी पारी खेलना पसंद करते हो. टीम भी लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी, लेकिन टॉस हमारे नियंत्रण में नहीं है."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot