Rohit Sharma Record In T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, बल्ले से बनाए कई बड़े रिकॉर्ड; 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं.
Rohit Sharma Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. IND vs SA T20 World Cup Final 2024: एक ही मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया ऐसा कारनामा
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद सिर्फ दूसरे कप्तान बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. ऐसे में चलिए रोहित शर्मा के शानदार रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
सबसे बड़ी साझेदारी
टीम इंडिया और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच इस साल टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में 2 सुपर ओवर हुए थे. टीम इंडिया ने आखिरकार मैच में जीत हासिल की थी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन और रिंकू सिंह नाबाद 69 रन के बीच 190 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत को 22/4 के स्कोर से बाहर निकला था. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
बतौर कप्तान संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक
अफगानिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अपना 5वां शतक लगाया था. रोहित शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन भी उसी मुकाबले में बनाया था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा 2 या उससे ज्यादा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने थे. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी की थी. टेस्ट खेलने वाले अन्य देशों का कोई भी कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने कुल 205 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा के इनमें से 105 छक्के भारत की कप्तानी करते हुए आए हैं, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान किसी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के भी हैं. इस मामले में किसी और बल्लेबाज के नाम 100 से ज्यादा छक्के नहीं हैं. रोहित शर्मा के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 86 छक्के जड़ें हैं.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
16 साल से ज्यादा के करियर में रोहित शर्मा ने 4,231 रन बनाए, जो किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित सहारा ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 1,905 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 1,570 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. बतौर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र दूसरे बल्लेबाज हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि रोहित शर्मा ने साल 2007 में पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला था. रोहित शर्मा अब तक खेले गए सभी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. रोहित शर्मा ने 47 मैच की 44 पारियों में 34.85 की औसत से 1,220 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 133.04 की रही. रोहित शर्मा के बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा 9 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं. विराट कोहली (1,292) के बाद रोहित शर्मा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 8 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 257 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 156.70 की रही. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां भी निकलीं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा से ज्यादा रन सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (281) ने बनाए हैं. रोहित शर्मा को छोड़कर इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज 200 रन भी नहीं बना पाया.