Rohit Sharma-Virat Kohli Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. Kohli- King of World Cups: कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड! 3 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनें विराट
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजेने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर महज रन ही बना सकीं. साउथ अफ्रीका की तरफ विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का कारनामा
बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर में वर्ल्ड कप का 8वां फाइनल खेलने उतरे हैं. इसी के साथ इन दोनों दिग्गजों ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 7 वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे. इतना नहीं टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी 7वां वर्ल्ड कप फाइनल खेला है.
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले क्रिकेटर
8 बार- रोहित शर्मा (टीम इंडिया)
8 बार- विराट कोहली (टीम इंडिया)
7 बार- युवराज सिंह (टीम इंडिया)
7 बार- रवींद्र जडेजा (टीम इंडिया)
6 बार- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
6 बार- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
6 बार- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी की 3 हजार गेंदें
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड साथ-साथ बनाया है. फाइनल मैच में 3 बॉल खेलते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार गेंदें खेलने का अनोखा कारनामा कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि रोहित शर्मा इस मैच में 2 गेंद खेलते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 गेंदें खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट में 3 हजार गेंदें खेल सके हैं. बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली ये 3 बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.