Rohit Sharma New Milestone: दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए. रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली.
Rohit Sharma Record: रविवार को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था. भारत ने इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को सिर्फ 230 के स्कोर पर रोक दिया था. Team India New Milestone: टीम इंडिया ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे; लिस्ट में पहुंची दूसरे पायदान पर
इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 75 रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया महज 230 रन पर सिमट गई. मैच टाई होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर आए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है.
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आए. रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इस अर्धशतकीय पारी के साथ रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली हैं. अगर रोहित शर्मा दूसरे वनडे में अर्धशतक लगा देते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे.
दरअसल भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा 50 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. अब रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
दिग्गज तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 120 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. वहीं रोहित शर्मा ने भी पारी का आगाज करते हुए 120 बार 50 प्लस का स्कोर बना लिया है. अब पारी का आगाज करते हुए एक और 50 प्लस स्कोर बनाने के साथ रोहित शर्मा पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज़्यादा 50 प्लस स्कोर
सचिन तेंदुलकर- 120
रोहित शर्मा- 120
टाई हुआ मैच
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 230 रन बनाई. श्रीलंका की तरफ से स्टार आलराउंडर डुनिथ वेलालेज ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया ओर ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम महज 47.5 ओवर 230 रन बनाकर सिमट गई. इस दौरान भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए थे.