Rohit Sharma New Milestone: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली, एमएस धोनी और सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाले बने भारत के पहले कप्तान

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया एक ही साल में आईसीसी के तीन फाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Rohit Sharma Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के बीच गुरूवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. अब 29 जून को फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. Team India In T20 World Cup Knockouts: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में टीम इंडिया ने दर्ज की खास जीत, इस मैच में बनाए कई बड़े रिकार्ड्स

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. अब जो टीम आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करेगी, वो चैंपियन बन जाएगी. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है, जो अब तक भारत के लिए कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है. यहां तक कि विराट कोहली, एमएस धोनी और सौरव गांगुली भी ऐसा कारनामा नहीं किए हैं.

एक साल में आईसीसी का तीसरा फाइनल

टीम इंडिया अब एक और आईसीसी खिताब से केवल एक कदम की दूरी पर है. पिछले करीब 10 साल टीम का प्रदर्शन तो काफी बेहतर और शानदार रहा है, लेकिन आईसीसी का खिताब जीतते जीतते टीम रह गई. पिछले एक ही साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. टीम इंडिया का मैच ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. हालांकि टीम इंडिया खिताब हार गई थीं. इसके बाद पिछले साल नवंबर में ही भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था. वहां भी टीम इंडिया की टक्कर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई. एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल में हरा दिया था.

आईसीसी के एक और फाइनल के लिए टीम इंडिया तैयार

पिछले एक साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपना तीसरा आईसीसी का फाइनल खेलेगी है. इससे पहले इंडियन क्रिकेट के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब टीम एक साल में ही आईसीसी के तीन फाइनल तक पहुंचने में सफल रही हो. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार ऐसा हुआ है. इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों सात विकेट खोकर 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम महज 16.4 ओवर में 103 रन बनाकर सिमट गई.

Share Now

\