Rohit Sharma Milestone: आगामी एशिया कप में रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़े कीर्तिमान, 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें 8वीं बार टीम को ये टूर्नामेंट जीताने पर होंगी. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जब भी खेले हैं, उनका बल्ला जमकर बोला है. इस बार रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं.

10,000 रन बनाने के करीब हैं रोहित शर्मा

बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. रोहित शर्मा को 10,000 रन पूरे करने के लिए महज 163 रनों की दरकार. दुनिया में 14 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. How To Watch IND vs IRE T20 Series Live Streaming: टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज के मैचों का इस चैनल पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारतीय टीम के लिए पांच बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18, 426), विराट कोहली (12,898), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) रन शामिल हैं.

8,000 रन वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत करते हुए बढ़िया कामयाबी मिली है. रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने वनडे करियर में 7,807 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 193 रन और बनाते ही 8,000 वनडे रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,310) और सौरव गांगुली (9,146) के क्लब में शामिल हो जाएंगे. वनडे क्रिकेट में कम से कम 3,000 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में रोहित शर्मा का औसत सबसे ज्यादा (55.76) है.

250 वनडे मैच पूरे करने के करीब हैं रोहित शर्मा

अगर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाती है और रोहित शर्मा सभी 6 मैचों में खेलते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 250 मैच पूरे करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा के डेब्यू के बाद से सिर्फ पूर्व कप्तान एमएस धोनी (276) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (275) ने ही सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले खेले हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन 233 वनडे मैचों के साथ इस लिस्ट में अगले स्थान पर हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 534 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा 550 छक्के लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. अगर रोहित एशिया कप में 20 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो क्रिस गेल (553) को पीछे छोड़कर वर्ल्ड के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. शाहिद अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 26 छक्के लगाए हैं. आगामी एशिया कप में अगर रोहित शर्मा 10 छक्के लगा देते हैं तो शाहिद अफरीदी का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.