‘ROFLMAX’: हनुमा विहारी ने बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर दिया ऐसा जवाब की बीजेपी नेता की बोलती हो गई बंद, सहवाग और अश्विन ने ली चुटकी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था. वैसे यह मैच ड्रॉ हो गया लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. चोटिल होने के बावजूद हनुमा विहारी ने मैदान पर मोर्चा संभाले रखा. जिसकी जमकर तारीफ भी हुई. लेकिन बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को टीम इंडिया के बल्लेबाज की यह पारी रास नहीं आयी. उन्होंने इसकी आलोचना सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर की. हालांकि इस दौरान उन्होंने हनुमा विहारी का नाम पोस्ट में गलत लिखा.

सहवाग, हनुमा विहारी और अश्विन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 13 जनवरी 2021. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा था. वैसे यह मैच ड्रॉ हो गया लेकिन टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. चोटिल होने के बावजूद हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने मैदान पर मोर्चा संभाले रखा. जिसकी जमकर तारीफ भी हुई. लेकिन बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को टीम इंडिया के बल्लेबाज की यह पारी रास नहीं आयी. उन्होंने इसकी आलोचना सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर की. हालांकि इस दौरान उन्होंने हनुमा विहारी का नाम पोस्ट में गलत लिखा.

बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर हनुमा विहारी ने ऐसा जवाब दिया कि बीजेपी नेता की बोलती बंद हो गई है. दरअसल बाबुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 109 गेंद खेलकर सिर्फ 7 रन हनुमा विहारी ने बनाए. उन्होंने आगे इसे क्रिकेट की हत्या भी करार दिया. भाजपा नेता आगे यह भी कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारें में कोई जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें-IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल हनुमा विहारी चौथे टेस्ट से हुए बाहर

हनुमा विहारी ने जवाब देकर कर दी बीजेपी नेता की बोलती बंद-

बीजेपी नेता द्वारा इंग्लिश में लिखे गए ट्वीट में उन्होंने हनुमा विहारी की जगह हनुमा बिहारी लिख दिया है. जिसके बाद हनुमा विहारी के बेहतरीन जवाब पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और गेंदबाज आर अश्विन खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी चुटकी ले ली. सहवाग ने ट्वीट किया कि 'अपना विहारी सब पर भारी'.

वीरेन्द्र सहवाग की प्रतिक्रिया-

अश्विन की प्रतिक्रिया-

ज्ञात हो कि सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी अंत तक मैदान में डंटे रहे थे. यह मैच ड्रॉ हुआ है. इससे पहले हुए दोनों मैचों की बात करें रो पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था. जबकि दुसरे टेस्ट मैच में भारत ने कंगारुओं को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 1-1 की बराबरी की थी. इस सीरीज का चौथा मैच अभी होना बाकी है.

Share Now

\