Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के लिए सोशल मीडिया पर दुआओं का सिलसिला जारी, फैंस ने कहा- Get Well Soon Champ

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई.

ऋषभ पंत (Photo: ANI)

Rishabh Pant Accident: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत दिल्ली (Delhi) से रुड़की जा रहे थे. इस हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऋषभ पंतके एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत को पीठ और सिर में गंभीर चोट आई है. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी. पुलिस ने बताया कि ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे. उन्हें अचानक झपकी आई थी, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ. उनकी स्थिति अभी ठीक है.

यह खबर सुनकर फैंस सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. ऋषभ पंत को जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों में दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण समेत हर्षा भोगले और वर्तमान व पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. Rishab Pant Accident CCTV Footage: बाल-बाल बचे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत, दुर्घटना का फुटेज हुआ कॅमेरे में कैद (Watch Video)

इस हादसे की वजह ऋषभ पंत की नींद बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि झपकी की वजह से कार दुर्घटना की शिकार हो गई. सोशल मीडिया पर पंत के चोटिल होने की कई फोटो वायरल है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस भीषण हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे के बार कार जलक खाक हो गई. इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंत की कार का सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया. बता दें कि हाल में श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 और वनडे टीम से ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. टीम इंडिया को 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

Share Now

\