
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, TATA Indian Premier League 2025 Final Toss Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का विजेता जल्द ही मिल जाएगा. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. पहले फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना था. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने मैच को शिफ्ट करके कोलकाता से अहमदाबाद में कर दिया था. मैच की टाइमिंग की बात करें तो हर बार की तरह टॉस शाम 7 बजे होगा तो वहीं, मैच 7.30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: RCB vs PBKS, TATA IPL 2025 Final Match Key Players To Watch Out: पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इस बार कोई भी टीम जीते, इतना तय हैं कि इस बार हमें नई विजेता मिलेगी. दोनों ही टीमें पहले सीजन से खेल रही है, किसी एक टीम को अपनी पहली ट्रॉफी मिलेगी तो दूसरी टीम अपनी पहली ट्रॉफी के इतने करीब आकर रह जाएगी. इस बीच फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई ने स्पेशल तैयारी की है. इस मैच में अगर बारिश होती, तो भी मैच पूरा खेला जाएगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs PBKS Head To Head)
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को 18 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह चौथी भिड़ंत है.
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था. दूसरे मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. वहीं, तीसरे मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे.
टॉस का महत्व
टाटा आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम लाल और काली मिट्टी दोनों से बनी हुई पिच हैं. लाल मिट्टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं. काली मिट्टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है. आईपीएल में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हो चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि एक बार फिर यहां रनों की खूब बारिश हो सकती है. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने 72% बार जीत हासिल की थी, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स में कौन होगा टॉस का बॉस? (RCB vs PBKS Toss Winner Prediction)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले गए पिछले 12 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ टॉस जीते हैं जबकि पंजाब किंग्स ने केवल चार टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स टॉस जीत सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह.
नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.