RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match Stats And Record Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स टीमें अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके के 7 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 13 मैच खेले हैं. वहीं, आरसीबी ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है.
RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 68वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेगा. इसका मतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स 14 मैचों में 15 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में आगे है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स टीमें अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके के 7 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे हैं. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 13 मैच खेले हैं. वहीं, आरसीबी ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है. Virat Kohli Stats Against CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के शानदार आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 6 मैच में टीम को जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है. इस मैदान पर सीएसके का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन रहा है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 90 मुकाबले खेले हैं. 42 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत और 43 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 263 रन रहा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल मिलाकर 32 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैच अपने नाम किए हैं, वहीं 21 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं. एक मैच ऐसा भी रहा, जिसका रिजल्ट नहीं निकल सका है. यानी चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा. अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कुछ अलग ही अंदाज में खेलती है. हालांकि इससे पहले जब इसी साल दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को 700 चौके तक पहुंचने के लिए एक और चौके की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 50 कैच पूरे करने के लिए तीन और कैच की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए छह विकेट और चाहिए.
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए नौ छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 650 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 150 छक्के पूरे करने के लिए दस और छक्कों की जरूरत है.