RCB New Record: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए हर हाल में जीतना जरुरी है. हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करे तो इस समय अंक तालिका 13 मैचों में 6 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 7 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: RR vs PBKS 65th Match IPL 2024: रियान पराग के घरेलू मैदान पर प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित करने उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स, घरेलू प्रशंसकों से भव्य स्वागत की उम्मीद
हालांकि कुछ ऐसे आंकड़े इस बात की गवाही दे रहें की आईपीएल के इतिहास अब तक 18 मई के दिन आरसीबी एक भी मुकाबला नहीं हारी है. आईपीएल 2013 में आरसीबी बनाम सीएसके के बीच आईपीएल का 69वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 106 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 82 रन ही बना सकी और आरसीबी ने 24 रन से मैच लिया. वहीं आईपीएल 2014 में 18 मई को फिर एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थी. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी ने 5 विकेट से मैच जीत लिया था.
इसके अलावा 18 मई 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एक मैच खेला गया था. जिसे आरसीबी ने 82 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. इसके अलावा देखें तो आईपीएल 2023 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया था.
इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकशान पर 186 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु ने 4 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा की एमएस धोनी अपने आईपीएल के आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई को प्लेऑफ में पंहुचा पाएंगे. या विराट कोहली की बेंगलुरु अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखेगी.