Ravindra Jadeja Stats Against RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन, यहां देखें ‘जड्डू’ के दिलचस्प आंकड़े

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से बचकर रहना होगा. रवींद्र जडेजा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन रहा है.

सीएसके (Photo Credits: CSK/Twitter)

RCB vs CSK, IPL 2024 68th Match: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 68वां मुकाबला कल खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से बचकर रहना होगा. रवींद्र जडेजा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन रहा है. चलिए रवींद्र जडेजा के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं. CSK vs RCB IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कल होगा महामुकाबला, बारिश बन सकता है प्लेऑफ की उम्मीदों का विलेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सभी टीमों के खिलाफ सराहनीय प्रदर्शन किया है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना उन्हें काफी रास आता है. आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अब तक 32 मैच की 25 पारियों में एकमात्र अर्धशतक के साथ 21 की औसत और 123.44 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबद 62 रन का रहा है. इस अलावा रवींद्र जडेजा 32 पारियों में 7.11 की इकॉनमी से 26 विकेट भी चटका चुके हैं. जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/13 का रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ कैसी रही है रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी

रवींद्र जडेजा का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस से 3 आईपीएल मुकाबले में सामना हुआ है, जिसमें सफलता नहीं मिली हैं. फाफ डु प्लेसिस ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ 16 गेंदों में 20 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 18 पारी में 138 गेंदों में 144 रन खर्च कर 3 बार आउट भी किया है. इसके अलावा रजत पाटीदार के खिलाफ जडेजा ने 1 पारियों में 4 गेंदों में 4 रन खर्च किए हैं और एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं.

ऐसा रहा है रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर

बता दें कि सीएसके के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल में 239 मैच की 183 पारियों में 27.01 की औसत और 129.19 की स्ट्राइक रेट से 2,917 रन बना चुके हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. आईपीएल में रवींद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 62 रन का रहा है. आईपीएल इतिहास में रवींद्र जडेजा 212 चौके और 104 छक्के भी जड़ चुके हैं. जबकि गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 210 पारियों में 30 की औसत से 160 विकेट अपने नाम किए हैं. रवींद्र जडेजा 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं.

Share Now

\