Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर आल आउट हो गई. मेजबान टीम के लिए पहली पारी में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 226 गेंद में 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 16 चौके लगाए.
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें खिलाड़ी के रूप में रन आउट हुए. स्मिथ को भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार थ्रो पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि बुमराह की गेंद पर लेग साइड में गेंद को धकेल कर स्मिथ दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन सीमारेखा के पास खड़े जडेजा ने लंबी दौड़ लगाते हुए सटीक थ्रो पर स्मिथ को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
What a player, took 4 wickets and 1 brilliant run out by @imjadeja
Jadeja#jaddu#jadeja #INDvsAUS pic.twitter.com/LT3RWpeZkK
— Alkesh Sharma (@salkesh87) January 8, 2021
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd Test: कोच रवि शास्त्री का रविंद्र जडेजा को लेकर किया गया ये विश्लेषण बिलकुल सटीक है
जडेजा के इस शानदार फील्डिंग को देख चारो तरफ उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने जडेजा की तारीफ करते हुए लिखा है, 'चीते की चाल, बाज की नजर और @imjadeja के थ्रो पर संदेह नहीं करते. इसके अलावा टीम के कई अन्य क्रिकेटरों ने भी जडेजा की इस शानदार क्षेत्ररक्षण पर अपने विचार साझा किए हैं. जो निचे दिए गए हैं.
Cheete ki chaal, baaz ki nazar aur @imjadeja ke throw par sandeh nahi karte 😉 #AUSvIND #Jadeja pic.twitter.com/R8N9xIzYCH
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 8, 2021
सुरेश रैना (Suresh Raina):
Jadeja on fire 🔥 #INDvAUS @imjadeja 🇮🇳👌
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 8, 2021
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):
What. A. Throw. All hail Sir Jadeja. Kya player hai yaar....will score runs in this Test too. #AusvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 8, 2021
बात करें टीम इंडिया की तो मेहमान टीम के लिए मौजूदा समय में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (3) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) हैं. टीम का स्कोर 35 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 86 रन है.