Ravindra Jadeja Milestone: आगामी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, यहां देखें स्टार आलराउंडर के दिलचस्प आकंड़े

फिलहाल इंग्लैंड की टीम आबुधाबी में तैयारी में जुटी है, जो जल्द ही भारत आ जाएगी. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.

Team India (Photo Credit: Twitter/@mufaddal_vohra)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली गई. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेलनी है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली हैं. इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.

फिलहाल इंग्लैंड की टीम आबुधाबी में तैयारी में जुटी है, जो जल्द ही भारत आ जाएगी. ये सीरीज जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगी. इस सीरीज के सारे मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे, इसलिए ये मुकाबले ज्यादा अहम हैं. इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 20 जनवरी तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे. IND vs ENG Test Series 2024: 25 जनवरी से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, यहां जानें शेड्यूल, वेन्यू और मैच टाइमिंग सहित पूरा डिटेल्स

जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.

बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 25 से 29 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे. रांची टेस्ट 23 से 27 फरवरी और धर्मशाला टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धिम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. रवींद्र जडेजा का घरेलू हालात में शानदार रिकॉर्ड रहा हैं. वहीं आगामी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा कुछ बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा घरेलू मैदान पर विरोधी टीम के लिए बुरे सपने की तरह होता है. रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और वह इसी सीरीज में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं.

पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस मैच के लिए चयनकर्ताओं ने पहली बार टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल को मौका दिया है. वहीं टीम में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सहित चार स्पिनर्स को मौका मिला है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स को काफी मदद करती आ रहीं हैं. इन पिचों पर रवींद्र जडेजा बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं.

रवींद्र जडेजा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट के 68 मैचों में 275 विकेट हासिल कर चुके हैं. अगर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 18 विकेट चटका लेते हैं तो वह जैक कैलिस और कगिसो रबाडा दोनों को पीछे कर देंगे. जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 292 विकेट और कगिसो रबाडा ने 291 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए हैं इतने विकेट

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान रवींद्र जडेजा एक पांच विकेट हॉल लिए है. अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रवींद्र जडेजा 25 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे.

Share Now

\