ICC Cricket World Cup 2019 के बाद इतने दिनों तक बढाया गया कोच रवि शास्त्री का अनुबंध

सहयोगी स्टाफ में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं.

विराट कोहली और रवि शास्त्री (Photo Credit-PTI)

नयी दिल्ली: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ का अनुबंध विश्व कप के बाद भी 45 दिन के लिये बढाया जायेगा. उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति विश्व कप के बाद सभी पदों के लिये इंटरव्यू लेगी. सीओए की बैठक का ब्यौरा बीसीसीआई की वेबसाइट पर डाला गया है. इसमें कहा गया ,‘‘ सीओए ने तय किया है कि सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल अस्थायी आधार पर 45 दिन के लिये बढाया जाये. सहयोगी स्टाफ के लिये इंटरव्यू विश्व कप के बाद लिये जायेंगे.’’

सहयोगी स्टाफ में बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं.

Share Now

\