R Ashwin Stats: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं रविचंद्रन अश्विन, बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान

वेस्टइंडीज दौरे में आर अश्विन सबसे कम पारियों में 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बेहद करीब हैं. अब तक आर अश्विन ने 350 पारियों में गेंदबाजी की है. टीम इंडिया की तरफ से पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 389 पारियों में जबकि हरभजन सिंह ने 435 पारियों में इस आंकड़ें को छूने में कामयाब रहे थे.

भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Photo Credit- Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. यह सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए अहम होने वाली है.

इस टेस्ट सीरीज के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, आर अश्विन अपने इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट लेने के बेहद करीब खड़े हैं. Rohit Sharma Stats: 80 प्रतिशत से ज्यादा जीते हुए मैचों में शतक ठोक चुके हैं रोहित शर्मा, यहां देखें दूसरे खिलाड़ियों के आंकड़े

ऐसा है आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर

साल 2010 में आर अश्विन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थीं. लगभग डेढ़ दशक लंबे करियर में आर अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट को मिलाकर 270 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.93 की औसत और 3.37 की इकॉनमी रेट से 697 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा, जो टेस्ट मैच में आया था. अपने इंटरनेशनल करियर में आर अश्विन 32 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के क्लब में होंगे शामिल

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन वेस्टइंडीज दौरे पर 3 विकेट और लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेटों के जादूई आंकड़ें को टच कर लेंगे. इसके साथ ही आर अश्विन ये आंकड़ा छूने वाले वर्ल्ड के 16वें गेंदबाज भी बन जाएंगे. भारत की ओर से आर अश्विन इंटरनेशनल करियर में 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (953) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं आर अश्विन

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आर अश्विन ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.85 की औसत से 60 विकेट चटकाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ आर अश्विन फिलहाल छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. आर अश्विन के पास बिशन सिंह बेदी (62), चंद्रशेखर (65) और वेंकटराघवन (68) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा. अगर आर अश्विन ऐसा कर पाते हैं, तो वेस्टइंडीज के विरुद्ध तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

सबसे तेज 700 विकेट वाले भारतीय

वेस्टइंडीज दौरे में आर अश्विन सबसे कम पारियों में 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बेहद करीब हैं. अब तक आर अश्विन ने 350 पारियों में गेंदबाजी की है. टीम इंडिया की तरफ से पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 389 पारियों में जबकि हरभजन सिंह ने 435 पारियों में इस आंकड़ें को छूने में कामयाब रहे थे. अगर आगामी टेस्ट सीरीज में आर अश्विन 11 विकेट लेने में सफलता हासिल करते हैं, तो हरभजन सिंह (707) को पीछे छोड़ देंगे.

Share Now

\