
Chennai Super Kings Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, IPL 2025 8th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का आठवां मुकाबला आज यानी 28 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिकेट टीम (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. CSK vs RCB, IPL 2025 8th Match Stats And Preview: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के स्टार गेंदबाज आर अश्विन के प्रदर्शन पर सबकी नजरें होंगी. आर अश्विन अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे. इस बीच आईपीएल इतिहास में आर अश्विन के आरसीबी की टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
सीएसके के लिए ये खास उपलब्धि हासिल करने के कगार पर आर अश्विन
बता दें कि आईपीएल में आर अश्विन साल 2009 से 2015 के बीच सीएसके का हिस्सा थे. इस दौरान आर अश्विन 24.29 की औसत और 6.47 की इकॉनमी रेट के साथ 91 विकेट लिए थे. आर अश्विन अब भी इस फ्रेंचाइजी से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सीएसके से आर अश्विन 100 विकेट वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएगें. बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने सीएसके से सबसे ज्यादा 140 विकेट चटकाए जबकि रविंद्र जडेजा ने इस टीम से 133 विकेट लिए हैं.
आरसीबी के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं आर अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में आरसीबी के खिलाफ आर अश्विन ने 29 मैच खेले हैं, इस दौरान आर अश्विन ने 28 पारियों में 28.12 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं. इस बीच आर अश्विन की इकॉनमी रेट 6.95 की रही है. आरसीबी के खिलाफ आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है. आईपीएल इतिहास में आरसीबी के खिलाफ आर अश्विन 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
एमए चिदंबरम में कुछ ऐसा रहा हैं आर अश्विन का प्रदर्शन
आईपीएल इतिहास में एमए चिदंबरम स्टेडियम में आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आर अश्विन ने इस मैदान पर 44 मैचों की 43 पारियों में 20.68 की औसत के साथ 51 विकेट लिए हैं. इस बीच आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है. आर अश्विन के अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने यहां 50 विकेट नहीं लिए हैं. आर अश्विन के बाद ड्वेन ब्रावो ने 24.04 की औसत के साथ 44 सफलताएं हासिल की थी.
कुछ ऐसा रहा है आर अश्विन का आईपीएल करियर
सीएसके के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने साल 2009 में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. आर अश्विन ने 213 मैचों में 29.83 की औसत और 7.12 की इकॉनमी रेट से 181 विकेट अपने नाम किए हैं. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट का रहा है. आर अश्विन मौजूदा सीजन में 200 विकेट पूरे करना चाहेंगे. हालांकि, आर अश्विन को ऐसा करने के लिए 19 विकेट और लेने हैं. आर अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 1 सीजन में 20 विकेट (2011) चटकाए थे.