PRS W vs BRH W, WBBL 2024 Live Streaming: आज पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी

महिला बिग बैश लीग 2024 का 14वां मैच आज यानी 05 नवंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जाएगा.

Brisbane Heat (Photo: @WBBL)

Perth Scorchers Women vs Brisbane Heat Women 14th Match Womens Big Bash 2024 Live Streaming: महिला बिग बैश लीग 2024 का 14वां मैच आज यानी 05 नवंबर को पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जाएगा. पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में एक अपने तीसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स का मुकाबला ब्रिस्बेन हीट से है. इस मैच को जीतकर पर्थ स्कॉर्चर्स की नजरे 2 अंक हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, ब्रिस्बेन हीट महिला टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. ब्रिस्बेन हीट महिला टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Women’s Cricket FTP 2025-29: अगले चार साल के लिए आईसीसी महिला क्रिकेट फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान, भारत करेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला की टीम अब तक कुल 20 बार भीड़ चुकी है. जिसमें ब्रिस्बेन हीट का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ब्रिस्बेन हीट महिला ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स महिला को 8 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसे इतना साफ होता है की ब्रिस्बेन हीट महिला टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

महिला बिग बैश लीग 2024 में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच 14वां मुकाबला कब खेला जाएगा?

महिला बिग बैश लीग 2024 में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच 14वां मुकाबला आज यानी 05 नवंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 2:40 बजे पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला जाएगा

महिला बिग बैश लीग 2024 में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच 14वां मुकाबला कहां देखें?

महिला बिग बैश लीग 2024 में पर्थ स्कॉर्चर्स महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच 14वां मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

पर्थ स्कॉर्चर्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेट कीपर), सोफी डिवाइन (कप्तान), दयालन हेमलता, एमी जोन्स, मिकायेला हिंकले, क्लो पिपारो, अलाना किंग, क्लो एंसवर्थ, एमी लुईस एडगर, लिली मिल्स, एबोनी होस्किन, मैडी डार्क, कार्ली लीसन, नी मेड पुत्री सुवांडेवी, स्टेला कैंपबेल

ब्रिस्बेन हीट महिला टीम: जॉर्जिया रेडमायने (विकेट कीपर), जेस जोनासेन (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, लौरा हैरिस, चार्ली नॉट, नादिन डी क्लार्क, सियाना जिंजर, शिखा पांडे, ग्रेस पार्सन्स, निकोला हैंकॉक, लुसी बॉर्के, लिली बैसिंगथवेट

Share Now

\