पृथ्वी शॉ के वो रिकॉर्ड जो इस बात का सबूत है कि वो अगले कोहली बन सकते हैं, सचिन पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी
जब पृथ्वी शॉ महज 14 साल के थे तब सचिन तेंडुलकर इस बैट्समैन को देखने मुंबई के एक ग्राउंड पर पहुंचे थे. तब उन्होंने शॉ से कहा था तुम सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखो और अपनी कमियों में खुद से सुधार करो.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले लोगों में जिस युवा बल्लेबाज को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता थी वो पृथ्वी शॉ थे, क्योंकि इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित किया है. चाहे विजय हजारे ट्रॉफी हो, आईपीएल, अंडर 19 टीम इस बल्लेबाज ने हर फार्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. आज जब इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला तो उसने इस मैच में भी शानदार शतक लगाकर अपने कला का परिचय दिया.
जब पृथ्वी शॉ महज 14 साल के थे तब सचिन तेंडुलकर इस बैट्समैन को देखने मुंबई के एक ग्राउंड पर पहुंचे थे. तब उन्होंने शॉ से कहा था तुम सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखो और अपनी कमियों में खुद से सुधार करो. शॉ को कैरियर की शुरुआत में अपने पिता पंकज से कोचिंग मिली. पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक गंवा दी लेकिन शॉ ने आज अपने पिता के बलिदान को सार्थक कर दिया. अंडर 19 में शॉ को राहुल द्रविड़ का साथ मिला जिन्होंने इनके खेल को संवारा और निखारा. शॉ को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में जगह मिली थी. लेकिन उन्हें वहां डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.
डोमेस्टिक क्रिकेट में शॉ के रिकॉर्ड:
2012 हैरिस शील्ड-
पृथ्वी शॉ ने 14 साल के उम्र में हैरिस शील्ड के ‘ए डिवीजन लीग’ मैच में रिजवी स्कूल की तरफ से खेलते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने मात्र 330 गेदों का सामना करते हुए 546 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में शॉ ने 85 चौके और 5 छक्के लगाए थे, तभी से क्रिकेट विद्वानों ने भविष्यवाणी कर दी थी की ये खिलाड़ी एक दिन जरुर इतिहास रचेगा.
अंडर 19 टीम में चयन और सचिन की बराबरी-
पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 टीम में रहते हुए श्रीलंका में यूथ एशिया कप जीता था. इसी साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था. खास बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक लगाया था. दिलीप ट्रॉफी में शॉ ने सबसे कम उम्र में शतक मारकर सचिन तेंडुलकर के रिकार्ड को अपने नाम किया था. शॉ ने अपने कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम को इसी साल वर्ल्ड कप भी दिलाया है.
पृथ्वी शॉ की आईपीएल में एंट्री-
इस साल आईपीएल में पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. शॉ के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी लगाने का रिकार्ड है.