पृथ्वी शॉ के वो रिकॉर्ड जो इस बात का सबूत है कि वो अगले कोहली बन सकते हैं, सचिन पहले ही कर चुके हैं ये भविष्यवाणी

जब पृथ्वी शॉ महज 14 साल के थे तब सचिन तेंडुलकर इस बैट्समैन को देखने मुंबई के एक ग्राउंड पर पहुंचे थे. तब उन्होंने शॉ से कहा था तुम सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखो और अपनी कमियों में खुद से सुधार करो.

पृथ्वी शॉ (Photo: IANS)

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले लोगों में जिस युवा बल्लेबाज को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता थी वो पृथ्वी शॉ थे, क्योंकि इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सबको प्रभावित किया है. चाहे विजय हजारे ट्रॉफी हो, आईपीएल, अंडर 19 टीम इस बल्लेबाज ने हर फार्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. आज जब इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला तो उसने इस मैच में भी शानदार शतक लगाकर अपने कला का परिचय दिया.

जब पृथ्वी शॉ महज 14 साल के थे तब सचिन तेंडुलकर इस बैट्समैन को देखने मुंबई के एक ग्राउंड पर पहुंचे थे. तब उन्होंने शॉ से कहा था तुम सिर्फ अपने आप पर भरोसा रखो और अपनी कमियों में खुद से सुधार करो. शॉ को कैरियर की शुरुआत में अपने पिता पंकज से कोचिंग मिली. पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी तक गंवा दी लेकिन शॉ ने आज अपने पिता के बलिदान को सार्थक कर दिया. अंडर 19 में शॉ को राहुल द्रविड़ का साथ मिला जिन्होंने इनके खेल को संवारा और निखारा. शॉ को इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में जगह मिली थी. लेकिन उन्हें वहां डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.

डोमेस्टिक क्रिकेट में शॉ के रिकॉर्ड: 

2012 हैरिस शील्ड-

पृथ्वी शॉ ने 14 साल के उम्र में हैरिस शील्ड के ‘ए डिवीजन लीग’ मैच में रिजवी स्कूल की तरफ से खेलते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने मात्र 330 गेदों का सामना करते हुए 546 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में शॉ ने 85 चौके और 5 छक्के लगाए थे, तभी से क्रिकेट विद्वानों ने भविष्यवाणी कर दी थी की ये खिलाड़ी एक दिन जरुर इतिहास रचेगा.

अंडर 19 टीम में चयन और सचिन की बराबरी-

पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 टीम में रहते हुए श्रीलंका में यूथ एशिया कप जीता था. इसी साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था. खास बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक लगाया था. दिलीप ट्रॉफी में शॉ ने सबसे कम उम्र में शतक मारकर सचिन तेंडुलकर के रिकार्ड को अपने नाम किया था. शॉ ने अपने कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम को इसी साल वर्ल्ड कप भी दिलाया है.

पृथ्वी शॉ की आईपीएल में एंट्री-

इस साल आईपीएल में पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. शॉ के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी लगाने का रिकार्ड है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 3rd T20I Match Preview: आज श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

SL vs PAK 3rd T20I 2026, Dambulla Weather, Rain Forecast and Pitch Report: दांबुला में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाज और गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Sri Lanka vs Pakistan 3rd T20I Live Streaming Online: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहिए श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\