इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पीसीबी ने की पुष्टी
पाकिस्तान के जो तीन खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान हैं. जिनके जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह पाकिस्तान (Pakistan) भी इसकी चपेट में हैं. पाकिस्तान में भी हर दिन बड़े पैमाने पर कोविड-19 के मामले पाए जा रहे हैं. जो अन्य देशों के साथ ही पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ा दी है. वहीं पाकिस्तान से ही खबर थी कि तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस खबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की तरफ से पुष्टि की गई है. बोर्ड के मुताबिक, रविवार को इन खिलाड़ियों का रावलपिंडी में कोरोना टेस्ट किया गया था. तब तक इनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं मिले थे. लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रविवार को रावलपिंडी में हुई जांच में ये पॉजिटिव पाये गए.
पाकिस्तान के जो तीन खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान हैं. जिनके जांच में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. यह भी पढ़े: Vasay Chaudhry Tested Corona Positive: पाकिस्तानी एक्टर वासय चौधरी को हुआ कोरोना वायरस
पाकिस्तना के 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव :
वहीं इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बात को खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी देते हुए लोगों से जल्द ही ठीक की दुआ करने की अपील की थी. किकेट खिलाडियों की बात करने तो इसके पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा, नजमुल इस्लाम, नफीस इकबाल, कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.