PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 26वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने बैंगलौर को 34 रनों से बड़ी शिकस्त दी. मैच के दौरान पंजाब के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने सीमा रेखा के पास हर्षल पटेल (Harshal Patel) का शानदार कैच लपकते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया.
दरअसल हर्षल पटेल जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की एक गेंद पर जोरदार प्रहार किया लेकिन गेंद अच्छी तरह से टाइमिंग नहीं होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं जा सकी. इस दौरान सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर रहे रवि बिश्नोई ने लंबी दौड़ लगाकर पटेल का शानदार कैच लपका. बिश्नोई की इस उम्दा फील्डिंग को देख वहां मौजूद सभी खिलाड़ी आश्चर्यचकित रह गए और उनका पीठ थपथपाकर शाबाशी दी.
That's a blinder 🔥🔥🔥
What a brilliant catch by #RaviBishnoi #PBKSvsRCB #Ipl2021 #SaddaPunjab #KXIP #PBKS pic.twitter.com/kQEBGhkQjj
— Arun Singh Dhaliwal (@asd1994) April 30, 2021
यह भी पढ़ें- IPL के पहले ओवर में इन 4 गेंदबाजों ने खर्च किए हैं सर्वाधिक रन
बात करें आज के मुकाबले में रवि बिश्नोई के गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. बिश्नोई ने शाहबाज अहमद और डैनियल सैम्स को अपना शिकार बनाया. बिश्नोई आज के मुकाबले में पंजाब के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. टीम के लिए सर्वाधिक तीन सफलता हरप्रीत बरार ने प्राप्त की. उन्होंने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स को अपना शिकार बनाया.