PBKS vs MI, IPL 2023 Match 46: आज होगा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े
इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मुकाबला 19 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. यह स्टेडियम कई मायनों में खास है, जिसके चलते इसकी अलग पहचान भी है. पंजाब किंग्स के अलावा यह स्टेडियम पंजाब का घरेलू मैदान भी है. यहां 20 अप्रैल, 28 अप्रैल और 3 मई को आईपीएल के 3 और मैच खेले जाएंगे.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 46वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच पंजाब (Punjab) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने से पहले दोनो ही टीमें इनफाॅर्म होंगी, क्योंकि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है. इसके साथ ही पंजाब को होम ग्राउंड का एडंवाटेज मिल सकता है.
टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर औसत स्कोर 165 रन रहा है. इस सीजन इस मैदान पर दो मैच खेला गया है. एक मैच में पंजाब किंग्स को जीत मिली हैं, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा. PBKS vs MI, IPL 2023 Match 46: आज मोहाली में होगी पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें ये रोचक फैक्ट्स
इस मैदान पर खेले जा चुके हैं आईपीएल के 57 मैच
बता दें कि इस स्टेडियम में 58 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है. इनमें से 27 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते हैं. इस मैदान पर उच्चतम स्कोर (240/5) चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है जो उसने साल 2008 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (67) दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है जो उसने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था.
इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एकसाथ बैठकर मैच देख सकते हैं. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मुकाबला 19 अप्रैल, 2008 को खेला गया था. यह स्टेडियम कई मायनों में खास है, जिसके चलते इसकी अलग पहचान भी है. पंजाब किंग्स के अलावा यह स्टेडियम पंजाब का घरेलू मैदान भी है. यहां 20 अप्रैल, 28 अप्रैल और 3 मई को आईपीएल के 3 और मैच खेले जाएंगे.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान.