PBKS vs DC 29th IPL Match 2021: अहमदाबाद में चला 'गब्बर' का बल्ला, दिल्ली ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
शिखर धवन (Photo Credits: PTI)

PBKS vs DC 29th IPL Match 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 29वें मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को सात विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली ने पंजाब द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 69 रन की सर्वाधिक नाबाद  अर्धशतकीय पारी खेली. धवन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए.

शिखर धवन के अलावा टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 22 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39, स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में एक चौका की मदद से 25, कप्तान एवं विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 11 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 14 और शिमरॉन हेटमायर ने चार गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ और हरप्रीत बरार ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- PBKS vs DC 29th IPL Match 2021: डेविड मलान को मिला आईपीएल डेब्यू करने का मौका, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में अबतक कैसा रहा है उनका प्रदर्शन

इससे पहले अहमदाबाद में आज पंजाब किंग्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए नवनियुक्त कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 99 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अग्रवाल ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 58 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और चार छक्के लगाए.

मयंक अग्रवाल के अलावा टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 16 गेंद में एक छक्का की मदद से 12, क्रिस गेल ने नौ गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 13, डेविड मलान ने 26 गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 26, दीपक हुड्डा ने एक गेंद में एक, शाहरुख खान ने पांच गेंद में चार, क्रिस जॉर्डन ने तीन गेंद में दो और हरप्रीत बरार ने दो गेंद में एक चौका की मदद से नाबाद चार रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- PBKS vs DC 29th IPL Match 2021: दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान KL Rahul पहुंचे अस्पताल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कागिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 36 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. रबाडा ने प्रभसिमरन सिंह, क्रिस गेल और क्रिस जॉर्डन को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए अवेश खान और अक्षर पटेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.