Punjab Kings and Chennai Super Kings, TATA IPL 2025 22nd Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 22वां मुकाबला आज यानी आठ अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने दो मैच जीते हैं और एक में शिकस्त का सामना किया है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन ठीक नहीं रहा है. PBKS vs CSK T20 Stats In TATA IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikawad) के कंधों पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को एक में जीत और तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स हार की हैट्रिक लगा चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स शुरुआती दो मुकाबला जीतकर पिछला मुकाबला हारी थी. घर पर दो मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स जीत की तलाश में है.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फ़िलहाल चार मैच में दो अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम तीन में से दो मुकाबला जीतकर चौथे पायदान पर है. दोनों टीम अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है.
लगातार दो मुकाबला जीतकर सीजन का धमाकेदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ, पहला मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार तीन मुकाबला हार चुकी हैं. तीन में से दो मुकाबला चेन्नई ने घर पर हारे हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs CSK Head To Head)
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पड़ला भारी रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को महज 14 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबला खेला गया था. दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए थे.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (PBKS vs CSK Match Winner Prediction)
बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर पंजाब किंग्स की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. पंजाब किंग्स के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 22वां टी20 मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
पंजाब किंग्स की जीत की संभावना: 60%
चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की संभावना: 40%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपर जायंट्स: रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना.













QuickLY