Pakistan vs Sri LankaTour 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज और इतने ही मैचों के वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेंगी. बता दें कि वनडे टूर्नामेंट का मैच क्रमशः 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्याफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी.
बता दें कि इस सीरीज के लिए श्रीलंका के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस दौरे से अपना नाम वापिस ले लिया था. ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. पाकिस्तान पहुंचने के बाद कई श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजॉय करते हुए नजर आए और इस दौरान मौज मस्ती के अलावा एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस मौज-मस्ती की कुछ तस्वीरें पीसीबी (PCB) ने अपने आधिकारिक ट्विटर साईट पर भी अपलोड किया है. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
Lights. Camera. Action! Sri Lanka players having a great time in their photo shoot in Karachi. 📸#PAKvSL action to being on Friday.
Get your tickets now: https://t.co/3o3ee6QF4i pic.twitter.com/8ktF7C1XyZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 25, 2019
ज्ञात हो कि साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में बड़ी मुश्किल से श्रीलंकाई खिलाड़ी अपनी जान बचा पाए थे. इस हमले के बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन लगभग बंद हो गया था. इस हमले के बाद साल 2015 में जिम्बाब्वे और 2018 में वेस्ट इंडीज की टीमें यहां सीमित ओवरों की मैच खेलने जरूर आईं लेकिन अभी भी कोई बड़ी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती रहती हैं.