Pakistan vs England 3rd Test 2024: इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश? पिच पर बिछाए काले कपड़े

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबर पर है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी.

Rawalpindi (Photo: X)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबर पर है और सीरीज का निर्णायक मुकाबला अब 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. हालांकि अब सीरीज का तीसरा टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाएगा. जिसके लिए स्पिनरों को मदद मिलने वाली पिच तैयार की जा रही हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है की टर्निंग पिच तैयार कराने के लिए बड़े पंखे, हीटर और काले कपड़े से पिच की नमी को सोखने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान की टीम को बखूबी पता है की अगर उन्हें तीसरा टेस्ट मैच जीतना है तो टर्निंग ट्रैक होना जरुरी है. यह वजह है की पाकिस्तान ने यह चाल चली है.  खबर के अनुसार, मैदानकर्मियों को ऐसी पिच तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिससे स्पिनरों को भरपूर मदद मिले, क्योंकि पाकिस्तान एक बार फिर धीमी गति के गेंदबाजों के सहारे इंग्लैंड को हराना करना चाहता है.

इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश, पिच पर बिछाए काले कपड़े

बता दें की तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम अपने टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया है. तीसरे टेस्ट में जैक लीच, शोएब बशीर के साथ रेहान अहमद को मौका मिला है. इसके अलावा गस एटकिंसन की वापसी हुई है.

तीरसे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमिस स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर

Share Now

\