Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल आज यानी 8 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 86 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारी खेली. शान मसूद ने 151 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 102 रन बनाए. इसके अलावा बाबर आजम ने 30 रन बनाए. फिलहाल सऊद शकील 35 रन और नसीम शाह 0 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं पहले दिन इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा क्रिस वॉक्स और जैक लीच को 1-1 विकेट. दूसरे दिन का खेल काफी रोमांचक होगा. यह भी पढें: PAK vs ENG 1st Test 2024 Day 1 Play Stumps: शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के शतक से पाकिस्तान के चार विकेट पर जोड़ें 328 रन, इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल 8 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.
पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11:
पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट-कीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर