Pak vs Ban, CWC 2019: बड़बोले सरफराज अहमद का दावा, कहा- हम 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे

सेमीफाइलन में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत की जरूरत होगी लेकिन अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है. फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं.

सरफराज अहमद (Photo Credits: Getty Images)

Pakistan vs Bangladesh: सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश कर रही पाकिस्तान की टीम का मुकाबला आज बांग्लादेश से होगा. यह मैच क्रिकेट के लन्दन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जायेगा. वैसे पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है. इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है. वह आगे तभी जा सकता है, जब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे.

बहरहाल, मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बड़ा बयां दिया है. उन्होंने कहा है कि हम इस मैच में 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे. सरफराज ने आगे यह भी कहा कि , ‘‘ सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा। अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है.’’

बता दें कि सेमीफाइलन में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ी जीत की जरूरत होगी लेकिन अगर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है. फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं.

वैसे, भारत और आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया था और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना था.

Share Now

\