Pakistan vs Bangladesh ODI Stats: वनडे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 12वां मैच पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 27 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team ODI Stats: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का 12वां मैच पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 27 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. पाकिस्तान की टीम को पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जबकि बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने हराया. अब इस मैच को जीतकर दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेगी. पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी. वहीं नजमुल हुसैन शान्तो करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है.

यह भी पढें: Pakistan vs Bangladesh, ICC Champions Trophy 2025 9th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम वनडे में 39 बार भिड़ी हैं. जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पाकिस्तान ने 39 में से 34 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की पाकिस्तान की टीम ज्यादा मजबूत हैं.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने बनाए हैं. मोहम्मद यूसुफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 मैचों की 89.30 की औसत से 893 रन बनाए हैं. इस दौरान मोहम्मद यूसुफ ने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है. मोहम्मद यूसुफ का 112* रन बेस्ट स्कोर है.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) - 893

तमीम इकबाल (बांग्लादेश) -684

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 649

सलमान बट (पाकिस्तान) - 577

इंजमाम-उल-हक (पाकिस्तान) - 577

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने चटकाए हैं. शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 मैचों में 22.06 की औसत और 4.19 की इकॉनमी के साथ 32 विकेट चटकाए हैं.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 32

उमर गुल (पाकिस्तान) - 29

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 21

अब्दुल रज्जाक (बांग्लादेश) - 20

मशरफे मुर्तजा (बांग्लादेश) - 20

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

बांग्लादेश: तंज़ीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Score Update: दांबुला में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दांबुला में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\