इस्लामाबाद, 4 मार्च: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कई खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जानें के बाद इस पसंदीदा टूर्नामेंट को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से पीएसएल (PSL) के स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय क्रिकेट फैंस इस लीग का जमकर मजाक बना रहे हैं. भारतीय फैंस का कहना है कि पड़ोसी देश पीएसएल की तुलना आईपीएल से करता है, लेकिन ये लोग अपने इस लीग में बायो-बबल के भीतर भी कोरोना महामारी को नहीं रोक पा रहे हैं.
मजा आ गया:
Yesssss, maza aa gya😂😂🙏🙏🙏🙏🙏
— nitin (@Sourav435) March 4, 2021
बायो-बबल में भी कोरोना:
Covid Cases even inside Bio Bubble 🤔 pathetic management.
— Awarapan 🇮🇳 (@KingSlayer_Rule) March 4, 2021
हर कोई सौरव गांगुली नहीं हो सकता:
Everyone can't be a Sourav Ganguly
— Himanshu@sidhearts (@Himansh08188276) March 4, 2021
बहुत बुरा हुआ:
— Groot (@struggler__153) March 4, 2021
पॉजिटिव सुपर लीग:
Positive super league 😜
— Riz Mansoor (@rizmansoor) March 4, 2021
ये भी देखें:
Thats why ipl mgmt is more strict on following bio bubble rules and regulation its a goat of league compare to others pic.twitter.com/2Anegjeag8
— arjun arj (@arjunnatarajan6) March 4, 2021
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में भाग ले रहे तीन और क्रिकेटर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. पीसीबी (PCB) ने गुरूवार यानी आज इसकी पुष्टि की है. पीसीबी ने एक बयान में कहा कि दो टीमों के तीन और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं और वे दस दिन तक पृथकवास में रहेंगे. इससे अबतक करीब छह खिलाड़ी और स्टाफ संक्रमित हुए हैं.