पाकिस्तान के चयनकर्ता प्रमुख पद से इस्तीफा देंगे इंजमाम उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की. इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे.

इंजमाम उल हक (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा देने की बुधवार को घोषणा की. इंजमाम का कार्यकाल 30 जुलाई को समाप्त होगा और फिर वह इस पद पर नहीं रहेंगे. पाकिस्तान के अंग्रेजी समाचार पत्र डॉन के अनुसार, इंजमाम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मुझे लगता है कि यह समय इस्तीफा देने का है. मैं 30 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा करूंगा."

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "जब मैं ब्रिटेन से लौटा था तब ही मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बता दिया था कि अब मैं अपने पद पर और नहीं रहना चाहता हूं. मैं 2016 में इससे जुड़ा और मैंने काफी अच्छा समय बिताया. अब मैंने फैसला किया है कि नए लोगों को इसमें आना चाहिए."

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: आशीष नेहरा के वर्ल्ड कप इलेवन टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

यह पूछे जाने पर कि क्या आप मैनेजमेंट में नई भूमिका में दिखेंगे, उन्होंने कहा, "मैं एक क्रिकेटर हूं. यह मेरी रोजी-रोटी है. अगर बोर्ड मुझे दूसरी जिम्मेदारी सौंपता है तो मैं इस पर विचार करूंगा." पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.

इंजमाम ने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर कहा, " पाकिस्तान ने फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को हराया. हम चार मैच जीते. लेकिन दुर्भाग्यवश हम बाहर हो गए." 49 वर्षीय इंजमाम अप्रैल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता प्रमुख बने थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma Special Milestone: आज ही के दिन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में जड़ा था एक ही संस्करण में पांचवां शतक, ये खास कारनामा करने वाले बने थे पहले बल्लेबाज़

Inzamam ul Haq: क्रिकेट में भारत के बढ़ते दबदबे से बौखलाए पूर्व पाक खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक, BCCI के खिलाफ सभी बोर्ड से की एकजुट होने की अपील

NZ VS BAN 2025, Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Stats & Records: चैंपियंस ट्राफी के बांग्लादेश बनाम न्यूज़ीलैंड मैच से पहले जानें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

PAK Champions Trophy 2025 Semi Finals Qualifying Scenario: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच हार के वावजूद सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती हैं पाकिस्तान? जानिए कैसे बनेगा संयोग

\