पुलवामा आतंकी हमला: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, पंजाब क्रिकेट संघ, राजस्थान क्रिकेट संघ के बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी हटाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें

पुलवामा आतंकी हमला: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघों ने अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है और अब इस फेहरिस्त में नया नाम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (Himachal Pradesh cricket team) का जुड़ गया है.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाईं (Photo Credits: PTI/ Wikimedia Commons)

पुलवामा आतंकी हमला: पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद से देश में राज्य क्रिकेट संघों ने अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है और अब इस फेहरिस्त में नया नाम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (Himachal Pradesh cricket team) का जुड़ गया है. जी हां एचपीसीए ने भी मंगलवार को अपने मुख्यालय में से 13 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली हैं. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी.

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडिम के मैनेजर कर्नल एच.एस. मन्हास ने संवाददाताओं से कहा, "हमने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए एचपीसीए स्टेडियम में से सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं." इन तस्वीरों में शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और जावेद मियांदाद के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Pulwama Terror Attack: मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से हटाई गई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें

एचपीसीए स्टेडियम प्रदेश की राजधानी से 250 किलोमीटर दुर स्थित है जो 2005 में अस्तित्व में आया था. इस स्टेडियम में उस दौरान भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश और पाकिस्तान टीम के बीच अभ्यास मैच का आयोजन किया गया था. अधिकारी ने बताया कि जो तस्वीरें थीं उनमें अधिकतर उसी अभ्यास मैच की थीं.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: मुंबई में हमले के विरोध में थमी फिल्म की शूटिंग, क्रिकेटरों ने भी दिया साथ

पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के विरोध का माहौल बन गया है. एचपीसीए से पहले क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (Cricket Club of India), पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) और राजस्थान क्रिकेट संघ (Rajasthan Cricket Association) ने भी अपने-अपने कार्यालय से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा लिया था.

Share Now

\