Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया हैं. इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुरुष क्रिकेट टीम के केंद्रीय अनुबंधों की नई सूची का चार महीने की देरी के बाद घोषणा कर दी है. इस सूची में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें शाहीन अफरीदी का डिमोशन और शान मसूद का प्रमोशन प्रमुख हैं. हालांकि, शान मसूद का स्थान बरकरार रखना उनके कप्तानी पर निर्भर करता है.पाकिस्तान की टेस्ट टीम को जुलाई 2023 के बाद पहली टेस्ट सीरीज़ जीत दिलाने वाले कप्तान शान मसूद को बी श्रेणी में रखा गया है, लेकिन इस स्थान पर उनका बने रहना कप्तानी के भविष्य से जुड़ा है. यह भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा पर साधा निशाना, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को दी पढ़े-लिखे व्यक्ति जैसा व्यवहार करने की सलाह
दरअसल, शान ने कप्तान बनने के बाद लगातार छह मैचों में हार के बाद तीन साल बाद घर में जीत के कारण उनके नेतृत्व को लेकर चर्चाएं जारी हैं. पीसीबी द्वारा सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट करना कि उनका अनुबंध उनकी कप्तानी पर निर्भर है, टीम में स्थिरता की संभावना को कमजोर कर सकता है. बाबर आज़म ने उच्चतम श्रेणी (कैटेगरी ए) में अपनी जगह बनाई रखी है, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में दो टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म के चलते वे चयन से बाहर थे. मोहम्मद रिजवान भी ए कैटेगरी में बने रहे, लेकिन शाहीन अफरीदी का स्थान बी कैटेगरी में घटा दिया गया है.
पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-25
कैटेगरी A: बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान
कैटेगरी B: नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद
कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हारिस रउफ, नोमान अली, सैम आयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शादाब खान
कैटेगरी D: आमिर जमाल, हसीबुल्लाह, कामरान ग़ुलाम, खुर्शीद शाहज़ाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, उस्मान खान
वहीं, फखर जमां को इस साल आठ वर्षों में पहली बार केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. उनके फिटनेस को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं, पीसीबी के साथ उनके संबंधों में हाल ही में खटास आई है. उन्होंने बाबर आज़म को बाहर किए जाने पर एक ट्वीट में आलोचना की थी, जिस पर उन्हें स्पष्टीकरण का नोटिस मिला है. पिछले वर्ष पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंधों के लिए तीन साल की अनुबंध योजना पर सहमति जताई थी, जिसमें खिलाड़ियों को उनके इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी वेतन वृद्धि मिली थी, साथ ही पीसीबी की आईसीसी से अर्जित आय का एक निश्चित हिस्सा दिया गया. इस वर्ष बोर्ड ने केवल खिलाड़ियों की श्रेणी को संशोधित किया है. ये अनुबंध जुलाई 1, 2024 से प्रभावी माने जाएंगे और अगले 12 महीनों तक मान्य रहेंगे.