पाकिस्तान: मुख्य कोच मिकी आर्थर ने PCB से की सिफारिश, कहा- सरफराज अहमद को कप्तानी से हटाया जाये
पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने पीसीबी की क्रिकेट समिति से सिफारिश की है कि सरफराज अहमद को कप्तानी से बर्खास्त किया जाए
कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने पीसीबी (PCB) की क्रिकेट समिति से सिफारिश की है कि सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से बर्खास्त किया जाए जबकि ‘बेहतर परिणाम’ देने के लिए उन्होंने खुद के लिए दो और साल मांगे हैं।समिति ने विश्व कप सहित पिछले तीन वर्षों में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की.विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सका था. सूत्रों के मुताबिक आर्थर ने समिति के सदस्यों को सुझाव दिया कि शादब खान को सीमित ओवरों के प्रारूप में सरफराज की जगह लेनी चाहिए जबकि बाबर आजम को टेस्ट टीम की कमान सौंपनी चाहिए.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘ आर्थर ने सदस्यों से सरफराज के कप्तानी कौशल के बारे में नकारात्मक बातें कही हैं ’’यह पता चला है कि आर्थर ने पीसीबी के प्रबंध निदेशक वसीम खान की अगुवाई वाली समिति से कहा, ‘‘ पाकिस्तानी टीम के साथ मुझे दो साल का समय चाहिये जिसके बाद ही मैं अपेक्षित परिणाम दे पाउंगा’’ यह भी पढ़े: पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने PCB से कार्यकाल बढ़ाने की मांग की
आर्थर 2016 के मध्य में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने थे। उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए भी आवेदन किया है. आर्थर और टीम के दूसरे सहयोगी सदस्यों का कार्यकाल 15 अगस्त को खत्म हो रहा है.