Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड्स, डालिए एक नजर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज मैदान (Trent Bridge Cricket Ground) में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में सात विकेट से पाकिस्तान (Pakistan) को मात देते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है.

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का मैच (Photo Credits: Getty Images)

Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मुकाबले में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज मैदान (Trent Bridge Cricket Ground) में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में सात विकेट से पाकिस्तान (Pakistan) को मात देते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. पाकिस्तान की टीम ने आज टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनें जो इस प्रकार है-

1- आज के मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 105 रन पर ऑल आउट हो गई. यह पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे [पहले पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 74 रनों पर ऑल आउट हुई थी.

2- पाकिस्तान की बचे हुए गेंद के हिसाब से वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार. वेस्टइंडीज ने 218 गेंद शेष रहते जीत की हासिल.

यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद ट्विटर पर ऐसे आ रहे हैं रिएक्शन

3- कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (40) ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में एबी डीविलियर्स (38) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में तीन छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया।

4- पाकिस्तान की पिछले 12 वनडे में 11वीं हार और एक मैच रद्द हुआ. पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में सीरीज का आखिरी मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के सभी मैच हारे थे. मई में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

5- क्रिस गेल (Chris Gayle) ने लगातार 6 वनडे में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के खिलाफ 50 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी-मार्च में खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने 135, 50, 162 और 77 का स्कोर बनाया था. उससे पहले 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 73 रनों की पारी खेली थी. इस मामले में विश्व रिकॉर्ड जावेद मियांदाद (Javed Miandad) (9) के नाम दर्ज है.

बता दें कि आज के मैच के बाद मैच के बाद स्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने कहा, "हम निडर होकर खेलना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें." होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं. कैरेबियाई टीम को इसी मैदान पर 6 जून को पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़नाहै. होल्डर ने कहा, "हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया. हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं. हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं. हम धरालत पर रहना चाहते हैं. हम खुद से अधिक दूर नहीं जाना चाहते."

यह भी पढ़ें- Pak vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने 36 ओवर शेष रहते ही पाकिस्तान को चटाई धुल

वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा है कि ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) की विकेट बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी लेकिन उनकी टीम उसे ठीक से पढ़ नहीं सकी.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\