PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश से पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद भड़के रमीज राजा, भारत से जोड़ा कनेक्शन; जानें क्या कहा
Ramiz Raja (Photo: X)

नई दिल्ली, 26 अगस्त: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद शान मसूद की कप्तानी की आलोचना की है. रावलपिंडी की पिच पर प्लेइंग- 11 से स्पिनरों को बाहर रखने का बांग्लादेश टीम का फैसला हैरान करने वाला था. इस बात को लेकर रमीज राजा ने भी टीम और कप्तान की कड़ी आलोचना की. यह भी पढें: Australia Women's T20 World Cup 2024 Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रलियाई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, डार्सी ब्राउन की वापसी, जोनासेन हुई बाहर

पाकिस्तान चार तेज गेंदबाजों और बिना किसी मुख्य स्पिनर के साथ मैदान पर उतरा, जिसका खामियाजा उसे मैच के अंतिम दिन भुगतना पड़ा.

बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर कर दिया, जिससे उसे पाकिस्तानी धरती पर इतिहास रचने के लिए मात्र 30 रन का लक्ष्य मिला. मेहमान टीम ने आसानी से इस छोटे लक्ष्य को हासिल किया और 10 विकेट से जीत दर्ज की.

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अपनी चमक खो दी है और उनकी गति भी कम हो गई है, जिससे वो कम घातक हो गए हैं.

रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार का भारतीय टीम से कनेक्शन जोड़ा, अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, "सबसे पहले, टीम के चयन में गलती हुई. आप स्पिनर के बिना थे. दूसरा, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर हैं, वह खत्म हो गई है. यह शर्मनाक है, जो एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने सीमिंग परिस्थितियों में हमारे तेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. इस तरह यह रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका 'आक्रमण' करना है."

श्रृंखला में हार की आशंका को देखते हुए राजा ने कहा कि मसूद को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने और मध्यक्रम में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है. श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 अगस्त को इसी स्थान पर खेला जाएगा.