Oval Test: इंग्लैंड ने घोषित की पारी, भारत के सामने जीत के लिए रखा 464 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मेजबान टीम कूी कुल बढ़त 463 रन की है.

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी (Photo: @englandcricket/Twitter)

लंदन: इंग्लैंड ने यहां ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आठ विकेट पर 423 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर मेजबान टीम कूी कुल बढ़त 463 रन की है. भारत को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य मिला है. मेजबान टीम के लिए इस पारी में सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने सबसे ज्यादा 145 रन बनाए. कप्तान जोए रूट ने 125 रनों की पारी खेली.

आदिल राशिद (20) नाबाद पवेलियन लौटे. भारत के लिए इस पारी में हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 40 रनों की बढ़त हासिल की थी.

चौथे दिन सोमवार को एलिस्टर कुक (147) और कप्तान जोए रूट (125) की दमदार परियों की बदौलत चायकाल तक छह विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम की कुल बढ़त 404 रनों की हो गई है. चायकाल के समय हरफनमौल खिलाड़ी बेन स्टोक्स 13 और सैम कुरेन 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

पहले सत्र में एक भी विकेट ना खाने वाली मेजबान टीम ने इस सत्र में कुल चार विकेट खोए. भारत के लिए हनुमा विहारी ने दो जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

भोजनकाल के बाद रूट ने अपना शतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और विहारी ने 125 के निजी स्कोर पर उन्हें आउट कर दिया. विहारी ने अपानी आखिरी पारी खेल रहे सलामी बल्लेबाज कुक (147) को भी पवेलियन भेजा.

इसके बाद, भारत के तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की और जॉनी बेयरस्टो (18) एवं जोस बटलर (0) को आउट किया. बोयरस्टो को शमी जबकि बटलर को जाडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई.

Share Now

\