कपिल देव ने आज ही के दिन पाकिस्तान के खिलाफ किया था अपना टेस्ट डेब्यू, जानें उस पूरे मैच की कहानी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव रामलाल निखंज ने आज ही के दिन महज 19 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में टीम इंडिया की कमान बिशन बेदी के हाथों में थी.

कपिल देव (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव रामलाल निखंज (Kapil Dev Ramlal Nikhanj) ने आज ही के दिन महज 19 साल की उम्र में 16 अक्टूबर 1978 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फैसलाबाद (Faisalabad) के इकबाल स्टेडियम (Iqbal Stadium) में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मैच में टीम इंडिया की कमान बिशन बेदी (Bishan Bedi) के हाथों में थी. बात करें कपिल देव के प्रदर्शन के बारे में तो इन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच की पहली पारी में कुल 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 71 रन खर्च किए, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

वहीं मैदान में बल्लेबाजी करने आए कपिल देव पहली पारी में महज आठ रन बनाकर कप्तान मुश्ताक मोहम्मद (Mushtaq Mohammad) का शिकार बनें. दूसरी पारी में कपिल देव ने कुल 12 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर डालते हुए 25 रन खर्च कर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सादिक मोहम्मद (Sadiq Mohammad) के रूप में अपना पहला विकेट प्राप्त किया.

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कपिल देव को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. पाकिस्तान के लिए इस मैच में जहां पहली पारी में जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने 176 और जावेद मिंदाद (Javed Miandad) ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली. वहीं भारत के लिए पहली पारी में गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) ने 145 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली थी. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. यह भी पढ़ें- कपिल देव ने की भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ, कहा- मौजूदा तेज गेंदबाजों ने क्रिकेट के रूख को बदल दिया

बात करें कपिल देव के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो इन्होंने देश के लिए कुल 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 184 इनिंग्स में 5248 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के नाम आठ शतक और 27 अर्द्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 163 रन है. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच के 227 पारी में 434 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान कपिल देव ने 23 बार पांच और 17 बार चार विकेट चटकाए. गेंदबाजी में इनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन खर्च कर नौ विकेट है.

Share Now

\