On This Day in 2017: 'हिटमैन' Rohit Sharma ने आज ही के दिन वनडे क्रिकेट में जड़ा था तीसरा दोहरा शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज ही के दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में तीसरा डबल सेंचुरी जड़ा था. शर्मा ने यह शानदार पारी श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 में मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेली थी. शर्मा ने इस उम्दा पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 208 रनों की पारी खेली.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 13 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज ही के दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में तीसरा डबल सेंचुरी जड़ा था. शर्मा ने यह शानदार पारी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 में मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेली थी. शर्मा ने इस उम्दा पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 208 रनों की पारी खेली. शर्मा की इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 393 रन बनाए थे.

बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा अबतक तीन डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पहली डबल सेंचुरी ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ साल 2013 में बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेली थी. शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में 209 रन की बेहतरीन पारी निकली. शर्मा के इस शानदार पारी के बदौलत भारत ऑस्‍ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Test Series 2020-21: एडिलेड टेस्ट के बाद घर लौटेंगे कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा को मिला टीम इंडिया में मौका

वहीं उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की दूसरी डबल सेंचुरी पारी भी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. शर्मा ने साल 2014 में कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्‍स क्रिकेट स्‍टेडियम (Eden Gardens Cricket Ground) में 264 रनों की बड़ी पारी खेली. बता दें कि शर्मा का यह रिकॉर्ड किसी भी बल्‍लेबाज द्वारा वनडे प्रारूप का सर्वोच्‍च स्‍कोर है. शर्मा के इस बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब रही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

International Masters League T20 2025 Full Schedule: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में सचिन तेंदुलकर समेत ये पुराने हीरो दिखाएंगे जलवा, यहां जानें टूर्नामेंट का स्क्वाड, स्ट्रीमिंग समेत पूरा शेड्यूल

\