आज ही के दिन धोनी बनें थे आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान, इंग्लैंड को दी थी जबरदस्त पटखनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज ही के दिन 23 जून साल 2013 में इंग्लैंड की टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पांच रन से हराते हुए आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने थे. इस मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज ही के दिन 23 जून साल 2013 में इंग्लैंड (England) की टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में पांच रन से हराते हुए आईसीसी (ICC) की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने थे. इस मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
बात करें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के बारे में तो इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में सात विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 34 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 43 रन की पारी खेली. कोहली के अलावा शिखर धवन ने 31 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवि बोपारा ने शानदार गेंदबाजी की. बोपारा ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 20 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और भारतीय मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी. टीम के लिए रवि बोपारा और इयोन मोर्गन ने पांचवें विकेट के लिए 64 रन जोड़कर भारतीय खेमे में परेशानी जरूर दी लेकिन 18वें ओवर में ईशांत शर्मा ने दो लगातार गेंदों पर मोर्गन और बोपारा को आउट कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने बताया धोनी और एडम गिलक्रिस्ट में कौन है बेस्ट खिलाड़ी
इंग्लैंड की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रन जरूरत थी, लेकिन विपक्षीय टीम 9 रन ही बना सकी. इस तरह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रन से शिकस्त देते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को अपने नाम कर किया. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा ने सर्वाधिक दो-दो सफलता प्राप्त की. इस मैच के लिए रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं पुरे सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.