On This Day: आज ही के दिन पाकिस्तान के उपर कहर बनके टूटे थे Anil Kumble, लिए थे पूरे 10 विकेट, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने आज ही के दिन साल 1999 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पुरे 10 विकेट लेते हुए इतिहास रचा था. मेजबान टीम भारत द्वारा मिले 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सईद अनवर (69) और शाहिद अफरीदी (41) ने ठोस शुरुआत दिलाई.
नई दिल्ली, 7 फरवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं महान गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आज ही के दिन साल 1999 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पुरे 10 विकेट लेते हुए इतिहास रचा था. मेजबान टीम भारत द्वारा मिले 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाकिस्तानी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सईद अनवर (69) और शाहिद अफरीदी (41) ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की, लेकिन इसके पश्चात् पूरी मेजबान टीम 207 रनों पर अनिल कुंबले के सामने धराशायी हो गई.
देश के लिए इस मुकाबले में भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पुरे 10 विकेट चटकाए. उन्होंने पहले शाहिद अफरीदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् उन्होंने एक-एक कर सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया की अगुवाई मोहम्मद अजहरुद्दीन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- देश के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत ने इस खास अंदाज में दी बधाई
बात करें अनिल कुंबले के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 29.6 की एवरेज से 619 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के नाम 31 बार चार और 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 74 रन खर्च कर 10 विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 271 वनडे मैच खेलते हुए 265 पारियों में 30.9 की एवरेज से 337 सफलता प्राप्त की है. वनडे में कुंबले ने आठ बार चार और दो बार पांच विकेट लिए हैं.